लोहरदगा(LOHARDAGA): अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू), लोहरदगा जिला की बैठक कूड़ू के संजय ढाबा सभागार में संपन्न हुई. बैठक में लोहरदगा जिला में आने वाले प्रखंड और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय केंद्रीय प्रवक्ता प्रो विनय भरत, बतौर विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह वरीय नेत्री नीरू शांति भगत, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, जिला अध्यक्ष ओम भारती, महिला संघ की प्रदेश प्रवक्ता अंजू देवी, छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष, गौतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल मनीष नाथ शाहदेव उपस्थित रहे.
लोहरदगा में तैयार होगी सुदृढ़ कमिटी
बैठक के दौरान प्रो. विनय भरत ने कहा कि लोहरदगा की धरती क्रांति को जन्म देने वाली धरती है. यहां अखिल झारखंड छात्र संघ की सुदृढ़ इकाई का गठन होगा. जिला, प्रखंड व महाविद्यालय स्तर पर झारखंड आंदोलनकारी व पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के सपने को पूर्ण करने का भार होगा. सांगठनिक पुनर्गठन का कार्य नवंबर महीने के अंत तक पूरा करने का उदेश्य रखा गया है.
स्व. कमल किशोर भगत से जीवनी से सीखें युवा संघर्ष करना: प्रो. विनय भरत
झारखंड अलग राज्य आंदोलन के कमल किशोर भगत आर्किटेक्ट थे.उन्होंने लोहरदगा को संघर्ष करना सिखाया था. कमल किशोर भगत विरासत में संघर्ष छोड़ गए हैं, उनके इस विरासत को स्वयं में समाहित करना हर आजसू के कार्यकर्ता का धर्म है.
शिक्षा व्यवस्था के नीव को मजबूत करने के लिए कार्यरत है आजसू
आजसू के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि हमारा संगठन शिक्षा व्यवस्था के नींव को मजबूत बनने के लिए सदैव प्रयासरत है. आजसू का हर एक कार्यकर्ता क्रांति का ध्वजवाहक है. सभी के सहयोग से अपने सांगठनिक लक्ष्य को जरूर हासिल कर पाएंगे. इसके लिए आवश्यक है कि सभी नए और पुराने साथियों में सामंजस्य स्थापित हो.

Recent Comments