धनबाद (DHANBAD) : वैसे तो झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्र में 11 बजे के बाद ही स्थिति थोड़ी साफ हो पाएगी. क्योंकि वोटो की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई है. लेकिन अभी तक विभिन्न स्रोतों से मिल रहे रुझान के अनुसार 28 सीटों पर एनडीए आगे है तो 8 सीटों पर इंडिया ब्लॉक आगे आगे चल रहा है. हालांकि यह बिल्कुल शुरूआती रुझान है. इसके आधार पर कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन 11 बजे के बाद कुछ स्थिति साफ हो सकती है.
वैसे मत गणना स्थल पर समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी है. दल के कार्यकर्ता रात से ही डटे हुए हैं. मतगणना स्थल के बाहर अभी केवल जीत हार की ही चर्चा हो रही है. कोई दावे से पीछे हटने को तैयार नहीं है. धनबाद के जिन सीटों पर जिस दल की जीत की संभावना अधिक है, वहां कार्यकर्ताओं का हुजूम कुछ अधिक दिख रहा है. आज देर शाम के बाद सरकार बनाने की कवायत तेज हो जाएगी. एनडीए हो अथवा इंडिया ब्लॉक, छोटे दलों और जीतने वाले निर्दलीयों पर टिक जाएगी. यह चुनाव एनडीए के लिए भी प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है तो इंडिया ब्लॉक भी फिर से सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत किया है. भाजपा ने तो प्रचार के दौरान स्टार प्रचारको को की झड़ी लगा दी थी. तो इंडिया ब्लॉक भी अपनी ताकत और क्षमता के अनुसार जमकर पसीना बहाया है. अब जनता किसे कितना समर्थन दी है, यह पता चलने का समय आ गया है.
Recent Comments