रांच(RANCHI): जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह झारखंड के एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. झारखंड जनता दल के गौतम सागर राणा को जनता दल यूनाइटेड में शामिल किया गया. इसके साथ ही इस पार्टी का भी विलय जेडीयू में किया गया. राजीव रंजन सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी के अंदर मान, सम्मान, स्वाभिमान और अभिमान की रक्षा की जिम्मेदारी जेडीयू के पास है.
सरकार ने क्षमता और संकल्प का फायदा उठाया
उन्होने कहा कि झारखंड में बंटवारा के बाद प्रगति नहीं हुईं. बिहार में कोई संसाधन नहीं था, बिहार के विकास को पूरी दुनिया जान रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की विकास कार्य की बात पूरे देश में होती है. सरकार ने क्षमता और संकल्प का फायदा उठाया.
बिहार में 24 घंटे बिजली रहती है
उन्होंने कहा कि बिहार की कई योजनाओं को केंद्र सरकार ने देश भर में लागू किया. बिहार के हर गांव को शहर बनाने का प्रयास किया गया. सात निश्चय योजना का शुरुआत किया गया. बिहार में 2018 तक हर घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य हमारी सरकार ने किया. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री ने हर गांव में नली-गली को पक्का कर दिया. बिहार में 24 घंटे बिजली रहती है. 2017 में ही हर घर में बिजली पहुंच गई.
आने वाले समय में जेडीयू का 15 एमएलए हो सकता है
झारखंड में जदयू को मजबूत करने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने खीरू महतो को बिहार से राज्यसभा भेजा है. झारखंड में जदयू मजबूत हो इसलिए हर घर तक जाकर कार्यकर्ता कार्य करेंगे. झारखंड में पार्टी सशक्त होगी और आने वाले समय में जेडीयू का 15 एमएलए हो सकता है. झारखण्ड में पार्टी संकल्पित होकर मजबूती के साथ कार्य करेगी.

Recent Comments