रांची(RANCHI): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने राज्य की बदहाल विधि-व्यवस्था और महिलाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ बढ़ रहे दुष्कर्म की घटनाओं से झारखंड देश भर में शर्मसार हुआ है. बहन बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार की घटनाओं में राज्य ने रिकॉर्ड बनाया है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से पिछले 33 महीनो में प्रतिदिन औसत 5 बलात्कार की घटनाएं प्रदेश में रोज घटित हुई हैं. अब बहन बेटियां अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है. दो महीने पहले दुमका की अंकिता को घर में सोते हुए पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया और बीती रात जरमुंडी की बेटी के साथ भी ऐसी ही वारदात हुई.

गंभीर घटनाओं पर सरकार की उदासीनता 

इस सरकार में अब पुलिस कर्मी जिनके ऊपर जनता की सुरक्षा का दायित्व है, वे भी बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी भयावह स्थिति प्रदेश की जनता ने कभी महसूस नही किया. इन सारी घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री और उनके सरकार की नीतियां जिम्मेवार है. साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर घटनाओं पर सरकार की उदासीनता भी चिंता की बात है, चाहे दुमका में अंकिता के साथ घटित घटना हो या बीती रात जरमुंडी की घटना.  इलाज के लिए जितनी तत्परता और व्यवस्था राज्य को करनी चाहिए थी, उसमे यह सरकार पूरी तरह विफल रही है.