रांची(RANCHI): आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने राज्य सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा में विफल होने का आरोप लगाया है. रांची में अखिल झारखंड महिला संघ के जिला सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पिछले 32 महीने के कार्यकाल में राज्य सरकार ने महिला सुरक्षा की दिशा में कोई कार्य नहीं किया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार महिलाओं पर अत्याचार के मामले में झारखंड ने कीर्तिमान रचा है. झारखंड पहले पायदान पर पहुंच चुका है. राज्य के सभी 45 अनुमंडल और 24 जिलों के सभी स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक थाने के भरोसे है.
मेनिफेस्टो के वादे को कराया याद
महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30% आरक्षण का वादा सरकार ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में किया था. हर गांव में महिला बैंक की स्थापना, गरीब परिवार की महिलाओं को ₹2000 हर महीने चूल्हा खर्च, पंचायत सेवक होमगार्ड एवं शिक्षिका जैसी रिक्तियों को तत्काल भरते हुए महिलाओं को स्थाई नौकरी, प्राथमिक से लेकर पीएचडी तक सभी प्रकार की शिक्षा सभी धर्म एवं जाति की लड़की को निशुल्क देने समेत कई वादों को नहीं पूरा किया गया. आजसू पार्टी पूरे राज्य में 50000 महिला नेतृत्वकर्ता तैयार करेंगे, जो राजनीतिक रूप से ट्रेंड होंगी.

Recent Comments