रांची(TNP DESK): गांधी के सच्चे अनुयायी माने जाने वाले टाना भगतों पर लाठीचार्ज मामले पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले में मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की खंडपीठ ने इसे इंटेलिजेंस फेलियर माना है. उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी से पूरी रिपोर्ट मांगी है, मालूम हो कि टाना भगत लातेहार सिविल कोर्ट में घेराव कर रहे थे. कोर्ट से पांचवी अनुसूची को लागू करने की मांग कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस के द्वारा उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया. जब वे नहीं मानें तो फिर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया और उसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.
मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगा गया रिपोर्ट
पुलिस अधिकारी के अनुसार, टाना भगत कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे और उनकी ओर से पत्थरबाजी शुरू कर दी गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि यह पुलिस की आसूचना तंत्र की विफलता है. इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी को पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Recent Comments