रांची(RANCHI): झारखंड 25 साल का होने को है ऐसे में एक जश्न की तैयारी हर तरफ चल रही है. राज्य सरकार भी इस दिन को यादगार बनाने में लगी है. 25 साल का जश्न ऐसा होगा की हर कोई देखेगा इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के युवाओं से अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा 25 साल पूरे होने जा रहे हैं और अब झारखंड नई ऊर्जा, नई सोच और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा.झारखंड स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व और आत्मचिंतन का अवसर है.उन्होंने कहा यह राज्य बहुत संघर्षों के बाद बना है और अब 15 नवंबर को जब हम 25वां स्थापना दिवस मनाने जा रहे हैं, तो हमारे भीतर यह भावना होनी चाहिए कि झारखंड को और आगे कैसे ले जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में झारखंड विकास की नई ऊँचाइयाँ छुएगा.उन्होंने युवाओं से खास अपील करते हुए कहा...हमारे युवा साथियों में हुनर, क्रिएटिविटी और विद्वता है. राज्य के समग्र विकास में आप सभी की भागीदारी सबसे अहम है.मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर समाज, हर तबके के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाली पीढ़ियों के लिए “एक खूबसूरत, सुनहरा झारखंड” बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है.