जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): केंद्र सरकार के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. कार्यलय का घेराव कर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विधायक रामदास सोरेन, विधायक समीर मोहंती, विधायक मंगल कालिंदी और विधायक संजीव सरदार मौजूद रहें.
राज्य के सभी जिलों में झामुमो का विरोध प्रदर्शन
बता दें कि पूर्वी सिंहभूम के चारों विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे और जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. ईडी ने जैसे ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया उसके बाद से ही झामुमो में केंद्र सरकार के विरोध में बयानबाजी शुरू हो गई. विधायक रामदास सोरेन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य के 24 जिलों में झामुमो विरोध प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने भारत सरकार के नुमाइंदों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अगर थोड़ी भी आंच आएगी तो पूरा राज्य जल उठेगा. आग को बुझाने के लिए कोई दमकल की गाड़ी भी नहीं मिलेगी.
जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे कार्यकर्ता
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को ईडी के माध्यम से धमकी ना दिया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद कहे हैं कि अगर वे दोषी है तो समन नहीं बल्कि जेल भेजने का काम किया जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल होते हैं तो पूर्वी सिंहभूम से 10 हजार कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी जवाबदेही केंद्र सरकार की होगी.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा, रांची

Recent Comments