रांची(RANCHI): भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. इस दौरान राय़्ट्रपति झारखंड स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी. ऐसे में रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है. सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य सचिव, डीजीपी से लेकर रांची एसएसपी तक बैठक कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने का काम कर रहे हैं.
जानिए कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि राष्ट्रपति के दौरे के बीच तैयारियों को अंतिम रूप देने में सभी अधिकारी और प्रशासन के लोग जुट गए हैं. राष्ट्रपति का कार्यक्रम जहां-जहां होगा वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की भी बात सामने आई है. वहीं, उनके आगमन से एक-दो पहले ही कार्यक्रम स्थल को आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा. बिना अनुमति के किसी को आने की अनुमति नहीं होगी. इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल में जो भी मजदूर काम करने आ रहे हैं, उसकी प्रॉपर चेकिंग करके ही उसे पंडाल में काम करने दिया जा रहा है.

Recent Comments