टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन नियुक्त किए गए हैं. वे महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त किए गए रमेश बैस का स्थान लेंगे. सीपी राधाकृष्णन 18 फरवरी को शपथ ले सकते हैं. वे 17 फरवरी को दोपहर या 18 फरवरी की सुबह रांची आएंगे. सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बिरसा मंडप में होगा. इन्हें हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह शपथ दिलायेंगे.
तमिलनाडु से खास जुड़ाव
सीपी राधाकृष्णन भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. उनका जन्म 4 मई, 1957 को हुआ. वे तमिलनाडु के कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से 2 बार सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष का दायित्व भी संभाल चुके हैं. तमिलनाडु में भाजपा की जड़ को मजबूत करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती रही है. सीपी राधाकृष्णन को केरल प्रदेश भाजपा का प्रभारी भी बनाया गया था. इस राज्य में भी उन्होंने बेहतरीन काम किया है.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं राधाकृष्णन
सीपी राधाकृष्णन राज्यपाल नियुक्त होने से पहले तक भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे. राधाकृष्णन के बारे में कहा जाता है कि वे संगठन कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठावान और समर्पित रहे हैं. मालूम हो कि भारत सरकार ने देश के 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल और उप राज्यपालों में बदलाव किए हैं. पड़ोसी राज्य बिहार में भी राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को राज्यपाल नियुक्त किया गया है. फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का दायित्व बिस्वा भूषण हरिनंदन को दिया गया है.
17 फरवरी को महाराष्ट्र रवाना होंगे राज्यपाल रमेश बैस
इधर राज्यपाल रमेश बैस 17 फरवरी को महाराष्ट्र जाएंगे, जहां वे 18 फरवरी को शपथ लेंगे. राज्यपाल के जाने से पहले 15 फरवरी को इनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन सीएम आवास में होगा. इस मौके पर सीएम सहित मंत्री, विधायक, धिकारी उपस्थित रहेंगे. मौके पर रात्रि भोजन की भी व्यवस्था होगी.

Recent Comments