रांची(RANCHI):  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का नोटिस मिलते ही झामुमो कार्यकर्ता  गुस्से में है.गुरुवार को झारखंड के सभी जिलों से कार्यकर्ता रांची पहुंच सकते है.सभी जिलों में जिला कमिटी ने बस की व्यवस्था किया है.बस के द्वारा रांची के मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे.

हालांकि कार्यकर्ताओं के रांची आने का किसी भी नेता ने आधिकारिक पुष्टि नहीं किया है.लेकिन सूत्रों के मुताबिक सुबह सात बजे सभी जिला से बस के द्वारा  जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे.

बता दे कि मंगलवार को ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेज कर अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को ईडी के दफ्तर बुलाया है.इसके बाद से ही झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है.