रांची (RANCHI) जेपीएससी ने सोमवार देर रात को असिस्टेंट इंजीनियर सिविल और मैकेनिकल प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. जिसमें 637 पदों के विरुद्ध 609 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 28 पद खाली रह गए हैं. सिविल इंजीनियरिंग में 542 पदों में से 514 और मेकेनिकल में सभी 95 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन हुआ है .15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस समारोह में चयनित असिस्टेंट इंजीनियर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. सिविल इंजीनियर के 542 पद के लिए 1056 में पद के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 17 अक्टूबर तक हुआ था.
सिविल में अमरीश हुए अव्वल
सिविल इंजीनियरिंग में अमरीश कुमार स्टेट टॉपर हुए. वहीं मेकेनिकल में अमरेंद्र सिंह अव्वल रहे. सिविल में कुमार हेमंत दूसरे स्थान और उनके तीसरे स्थान पर रहे वहीं मेकेनिकल में दूसरा स्थान अभिषेक आनंद तीसरा अनिल कुमार हेंब्रम को मिला है.
3 अक्टूबर को निकला था विज्ञापन
3 अक्टूबर को विज्ञापन निकाला गया था. 19 जनवरी 2020 को पीटी परीक्षा हुई थी. वही 22 से 24 अक्टूबर 2021 को मेंस परीक्षा लिया गया था. 19 मई 2022 को मेंस का रिजल्ट जेपीएससी के द्वारा जारी किया गया था. जेपीएससी ने पहले 30 मई से 12 जून 2022 तक इंटरव्यू चलना था. 6 जून को हाई कोर्ट के रोक लगने के बाद 7 जून से इंटरव्यू को बीच में ही रोक दिया गया था .बाद में हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला लिया और बचे हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच पूरा किया गया.
अभ्यर्थियों के द्वारा दिया गया था धरना
अभ्यर्थियों के द्वारा आधी नियुक्ती प्रक्रिया को पूरी करने के लिए रांची में कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलने की कोशिश की गई. लेकिन अध्यक्ष पद खाली होने के कारण अभ्यर्थियों का इंटरव्यू प्रक्रिया रुका हुआ था जैसे ही जेपीएससी में नई अध्यक्ष की नियुक्ति हुई उसके बाद से इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कराई गई और 15 दिनों के अंदर ही अंतिम रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया.

Recent Comments