धनबाद (DHANBAD) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धनबाद-बोकारो फोरलेन स्थित तेलमोच्चो पुल के ठीक नीचे दामोदर नदी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचे पांच युवक नदी में बह गए. जिसमे से तीन को बचा लिया गया है, जबकि दो अब भी लापता बताए जा रहें हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाघमारा भीमकनाली के पांच युवक दामोदर नदी में पवित्र स्नान करने पहुंचे थे. इस दौरान ये सभी नदी की तेज धार की चपेट में आ गए और सभी नदी के साथ बहने लगे. इसी दौरान पास में खड़े कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दीखते हुए उनमें से 3 युवकों को किसी तरह नदी की तेज धार से बाहर निकालने में सफल रहे, जबकि दो युवक नदी की तेज धार में कही गायब हो गए.

लापता युवकों की पहचान सनी चौहान (21) एयर सुमित राय (18) के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद गोताखोरों की टीम को बुलाया गया और नदी में लापता युवकों की खोजबीन शुरू की गई है. सूचना मिल रही है कि तलाशी के दौरान नदी से एक शव निकाला गया है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नही हो सकी है. तो ऐसे में यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि यह किसका शव है? गोताखोरों की टीम अभी भी लापता दोनों युवकों की तलाश में जुटे हुए हैं.

वहीं, मौके पर पहुंचे महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने बताया कि लापता युवकों की तलाश जारी है, मुनीडीह से अतिरिक्त गोताखोरों की टीम की सहायता मांगी गई है. एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई है.

वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने बताया कि उक्त घटना को लेकर उनकी उपायुक्त से वार्ता हो चुकी है, लापता दोनों बच्चों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम रांची आए धनबाद के लिए रवाना हो गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा स्नान का विशेष महत्व है. आज के दिन हजारों-लाखों की संख्या में लोग नदी में स्नान करने पहुंचते है. ऐसे में सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया जाना, इसमे सरासर राज्य सरकार दोषी है. फिलहाल मौके पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है, साथ ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर जमी हुई है.

रिपोर्ट-नीरज कुमार