जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस की सख्ती के बावजूद चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर फेज-4 का है, जहां झारखंड कांग्रेस की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष पुनीता चौधरी के घर में बड़ी चोरी हुई है.
जानकारी के अनुसार, पुनीता चौधरी पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं और उनके परिवार के सभी सदस्य उनके इलाज में व्यस्त थे. इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाया, घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे करीब 9 से 10 लाख रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए.
पूरी वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि चोरों ने बहुत सावधानी से चोरी की, ताकि आसपास के लोगों को भनक तक न लगे.
घटना की जानकारी मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सिदगोडा इलाके के विजया गार्डन में भी 15 लाख रुपये की चोरी हुई थी, जिसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है. लगातार हो रही इन वारदातों से लोगों में डर बना हुआ है और उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है.

Recent Comments