रांची(RANCHI): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को वनडे मैच होना है. इसको लेकर दोनों देशों की टीमें रांची में है. शनिवार को दोनों टीमों ने अभ्यास किया.

जेएससीए स्टेडियम में यह पहला मौका होगा जब इस के जनक पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी नहीं होंगे. उनका कुछ दिनों पहले निधन हो गया. वे बीसीसीआई के भी अधिकारी रह चुके थे. 

इस गीत के साथ दी गई श्रद्धांजलि

जेएससीए प्रशासन ने अमिताभ चौधरी को श्रद्धांजलि दी है. मशहूर फिल्म 'केसरी' के उस गाने 'तेरी मिट्टी में मिल जावा' के साथ अमिताभ चौधरी का बैनर स्टेडियम में श्रद्धांजलि स्वरूप घुमाया गया. भारतीय टीम के भी खिलाड़ी अमिताभ चौधरी की कमी को महसूस कर रहे हैं. आज जब उनके बैनर को स्टेडियम में घुमाया जा रहा था तो जेएससीए के पदाधिकारियों की आंखें नम हो गईं.