रांची(RANCHI): झारखंड के कुछ आईएएस अधिकारियों पर प्रवर्तन निदेशालय की नजर है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इस मामले में प्रारंभिक छानबीन कर ली है. सूत्रों के अनुसार जमीन हस्तांतरण से संबंधित मामले में दो आईएएस अधिकारी जल्द ही बुलाए जा सकते हैं.उनसे पूछताछ की जा सकती है. हाल के दिनों में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा की गई छापेमारी में कुछ ऐसे प्रमाण मिले हैं जिनसे यह स्पष्ट होता है कि कुछ क्षेत्र के भूखंड हस्तांतरण में उपायुक्त ने नियम विरुद्ध काम किया है. मामले में दस्तावेज मिले हैं. कुछ व्यवसाय के साथ ऐसे उपायुक्त की निकटता किसी ना किसी वजह से रही है. इस तरह के कार्य करने वाले आईएएस अधिकारियों के कान जरूर खड़े हो गए हैं.उनकी धड़कनें तेज हैं. इनके अलावा राज्य मुख्यालय में भी काम कर रहे सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों को पूछताछ के लिए ईडी बुला सकती है.
ईडी के रडार पर कई आईएएस ऑफिसर,रांची के दो उपायुक्त से हो सकती है पूछताछ, जानिए किस मामले में
झारखंड के कुछ आईएएस अधिकारियों पर प्रवर्तन निदेशालय की नजर है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इस मामले में प्रारंभिक छानबीन कर ली है. सूत्रों के अनुसार जमीन हस्तांतरण से संबंधित मामले में दो आईएएस अधिकारी जल्द ही बुलाए जा सकते हैं.उनसे पूछताछ की जा सकती है. हाल के दिनों में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा की गई छापेमारी में कुछ ऐसे प्रमाण मिले हैं जिनसे यह स्पष्ट होता है कि कुछ क्षेत्र के भूखंड हस्तांतरण में उपायुक्त ने नियम विरुद्ध काम किया है.

Recent Comments