रांची(RANCHI): दुर्गा पूजा के बाद से प्रवर्तन निदेशालय एक बार फिर से सक्रिय है. भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. आईएएस अधिकारी से लेकर अन्य विभागों के सीनियर अफसरों के भ्रष्ट आचरण को लेकर ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.प्रवर्तन निदेशालय छत्तीसगढ़ के कई आईएएस अधिकारी के घर छापेमारी की है. उनके प्रतिष्ठान पर भी सुबह से ही छापेमारी की गई है. जानकार का कहना है कि खनन क्षेत्र से संबंधित कई क्षेत्रीय अधिकारियों के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई है.

छत्तीसगढ़ की ही तरह झारखंड में भी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई 

झारखंड में भी ईडी सक्रिय है. सत्ता के करीब रहने वाले प्रसिद्ध कारोबारी अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद से संकेत मिल रहे हैं कि रिमांड के दौरान अमित अग्रवाल ने ईडी को कई अधिकारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. कुछ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बारे में बताया है. बताया जा रहा है कि अब झारखंड में भी कथित रूप से भ्रष्ट आईएएस और राज्य सेवा के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. प्रवर्तन निदेशालय तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कर रहा है.सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ की ही तरह झारखंड में भी आने वाले दिनों में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच के दौरान यह पाया है कि 11 सौ रुपए के खनिज संसाधन की तस्करी संथाल परगना के सिर्फ 1 जिले साहिबगंज में हुई है. अवैध तरीके से माइनर मिनिरल्स की तस्करी में अधिकारी और सत्ता के करीब रहने वाले लोगों की मिलीभगत से हुई है. फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है.माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नजदीकी अधिकारियों के प्रतिष्ठान पर छापे पड़े हैं. जिला कलेक्टर जैसे अधिकारी के भी आवास पर सुबह से छापे पड़े हैं.