रांची(RANCHI )रांची में दुर्गा पूजा से पहले सभी खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने को लेकर सांसद संजय सेठ का दबाव काम आया. आज जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव सहित कई अन्य अधिकारी सांसद संजय सेठ से मिलने पहुंचे और उन्हें आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा से पहले किसी भी कीमत पर खराब ट्रांसफार्मरों को बदल दिया जाएगा. बता दें कि अभी 4 दिन पूर्व सांसद संजय सेठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की थी कि रांची में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है. कई महीने से ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं. यदि दुर्गा पूजा से पहले सभी खराब ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो वे आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे और 30 सितम्बर से धरना देने का काम करेंगे.सांसद की इस घोषणा के बाद ही बिजली विभाग ने सक्रियता दिखानी शुरू की. सोमवार को जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार अपने कई अधिकारियों के साथ सांसद से मिलने पहुंचे. सांसद ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी कीमत पर दुर्गा पूजा से पहले सभी ट्रांसफार्मरों को बदल दिया जाना चाहिए.
दुर्गापूजा से पहले ही बदले जाएंगे सभी खराब ट्रांसफार्मर, JBVNL के अधिकारियों ने सांसद संजय सेठ को दिलाया भरोसा

Recent Comments