गुमला (GUMLA) : जिला में मंगलवार को बीजेपी ने हेमंत हटाओ झारखंड बचाव कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सांसद सुदर्शन भगत सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में आये सभी नेताओं ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा और जल्द ही सरकार को उखाड़ फेकने की बात कही.

हेमंत हटाओ झारखंड बचाव कार्यक्रम का उद्देश्य

इन दिनों बीजेपी नेताओं द्वारा सूबे की हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ जोड़दार आंदोलन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुमला जिला में भी हेमंत हटाओ झारखंड बचाव के नाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सुदर्शन भगत सहित कई लोग शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस राज्य के निर्माण के पीछे एक सपना था जो वर्तमान सरकार की करतूत के कारण लगातार बर्बाद हो रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार केवल लूट पाट में लगी हुई है वहीं उन्होंने कहा कि साथ ही सूबे के जो प्रशासनिक पदाधिकारी हैं वह भी सरकार के इशारे पर पूरा गलत कर रहे हैं. साथ ही जो लोग सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं  उनके खिलाफ झूठा मुकदमा किया जा रहा है. 

प्रखंड से लेकर राज्य मुख्यालय तक आक्रोश

जिला मुख्यालय के हड़ताली पेड़ के नीचे आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश से लेकर जिला के बीजेपी के कई नेता शामिल हुए. सभी ने एक सुर में सरकार पर निशाना साधा. वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला के विभिन्न इलाकों से काफी संख्या में लोग आए थे. इस कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि सूबे की हेमंत सरकार को विकास से कोई मतलब नहीं है. वह केवल राज्य को लूटने में लगी है. वहीं बीजेपी नेता प्रवीण सिंह ने कहा कि इस सरकार के खिलाफ प्रखंड से लेकर राज्य मुख्यालय तक आक्रोश है. आज जमीन माफियाओं की सक्रियता से आम गरीब पूरी तरह से त्रस्त है.

लोगों को अपने समर्थन में गोलबंद कर रही भाजपा

झारखंड में हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी जिस तरह से आंदोलन कर रही है, उससे स्पष्ट है कि बीजेपी ना केवल हेमंत सोरेन को कई मुद्दों को लेकर घेरना चाह रही है, बल्कि अभी से ही आगामी 24 और 25 की चुनाव को लेकर लोगों को अपने समर्थन में गोलबंद कर रही है.