रांची(RANCHI): राज्य में पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा पलामू कृषि विज्ञान केंद्र में दर्ज की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस देवघर कृषि विज्ञान केंद्र में, सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया.
दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 16 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी पश्चिमी तथा निकटवर्ती भागों में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना जताई गई है, जबकि अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 17 और 18 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जताई गई है. वहीं 19 और 20 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. जबकि 16 और 17 अक्टूबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और बात की संभावना भी मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है.

Recent Comments