जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित डीबीसी श्मशान घाट से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. श्मशान में बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी निवासी प्रफुललो पात्रों के शव को दफनाने लोग आए थे. इस दौरान बाइक सवार 2 अज्ञात लोगों ने शव को दफनाने आए लोगों के साथ झड़प की. जहां पत्थर से कुचलकर शव दफनाने आए बबलू पात्रों को मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं, उसके साथी मंगल मुंडा को भी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

क्या था पूरा मामला

दरअसल, शव को दफनाने के बाद बबलू पात्रों और उसका दोस्त मंगल मुंडा वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी अचानक बीच रास्ते में jh05bn0283 नंबर वाले बाइक सवार दो अज्ञात युवक पहुंचे और जहां शव दफनाया गया था वहां शौच करने लगा. तभी बबलू पात्रों और मंगल मुंडा ने उन्हें शौच करने से मना किया, जिसके बाद आक्रोशित होकर दोनों अज्ञात युवकों ने बबलू पात्रों और मंगल मुंडा पर ईट पत्थर से हमला कर दिया, जैसे ही मंगल मुंडा अपने साथियों को बुलाने के लिए उक्त स्थल से भागा, मौका देखकर युवकों ने बबलू पात्रों को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.

शौच करने से मना करने पर उतारा मौत के घाट

वहीं, जानकारी देते हुए मृतक के साथी घायल मंगल मुंडा ने बताया कि शौच करने से मना करने पर बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया वे अपने साथियों को बुलाने के लिए जैसे ही आगे भागे पीछे से पत्थर से कुचलकर उनके साथी बबलू पात्रों को मौत के घाट उतार दिया.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, सूचना मिलते ही परसुडीह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुड़ गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाइक के नंबर से अपराधियों की पहचान में जुट गई है. परसुडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि पत्थर से कुचलकर बबलू पात्रों नामक युवक की हत्या की गई है. जांच पड़ताल की जा रही है कि हत्या के पीछे क्या कारण है पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खून से सना हुआ पत्थर घटनास्थल से बरामद हुआ है.

रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर