धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के वासेपुर में दो किशोर की हत्या कर दी गई है. हत्या क्यों की गई है, किसने की है, इसका पता नही चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. रविवार की देर शाम वासेपुर के आरा मोड़ के पास दरी मोहल्ला में दो नाबालिगों की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना है कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. लाश देखकर मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बैंक मोड़ पुलिस, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, ग्रामीण एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हत्याकांड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
एक नाबालिग किशोर का नाम सुहैल और दूसरे का नाम साहिल बताया जाता है. पुलिस इसकी पुष्टि कर रही है. उम्र के संबंध में जानकारी मिली है कि एक की उम्र लगभग 13 साल और दूसरे की उम्र करीब 15 साल है. इस हत्याकांड ने एक बार फिर वासेपुर को चर्चा में ला दिया है. पुलिस अभी हत्याकांड के संबंध में कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, लेकिन इस हत्याकांड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हत्याकांड की सूचना के बाद भारी भीड़ जुट गई. पुलिस को लाश को कब्जे लेने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद

Recent Comments