धनबाद(DHANBAD): चास  के अलकुशा मोड पर रांची के दो बिल्डरों से 50 लाख  रुपए लूट की कहानी एक अलग मोड़ लेती दिख रही है. अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. लेकिन पुलिस मामले के खुलासे में जुटी हुई है.  यह  मामला लूट का नहीं है, मामला  धोखाघड़ी का  सामने आ रहा है.  जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, मामला नया मोड़ लेते  जा रहा है.  सूत्रों के अनुसार चास  पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में शनिवार की शाम धनबाद के कुमारधुबी  क्षेत्र के रहने वाले शशि  झा के घर पहुंची.  जांच- पड़ताल की.  आवास में  पश्चिम बंगाल का रहने वाला प्रवीण मजूमदार अपने साथी के साथ रहता है.  

मामला लूट का नहीं, 65 लाख  रुपए की धोखाधड़ी का है 

चास  पुलिस दोनों की तलाश में कुमारधुबी  पहुंची थी.  रांची के बिल्डरों ने बताया था कि प्रवीण मजूमदार और  उसके साथी ने  ही धनबाद के मुगमा  में जमीन दिलाने के नाम पर 65 लाख  रुपए की धोखाधड़ी की है.  पुलिस अभी इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है.  चास मुफस्सिल थाना  पुलिस टीम कुमारधुबी प्रभारी राजेश लोहरा के साथ शशि झा के घर पहुंची. ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाला. घर से कुछ कागजात बरामद कर पुलिस अपने साथ ले गयी. मकान मालिक शशि झा धनबाद में रहते हैं और शिक्षक हैं. पुलिस द्वारा सूचना देने पर वह  कुमारधुबी स्थित अपने आवास पहुंचे. जहां पुलिस अधिकारी ने पूछताछ की. 

ठगने के आरोपी धनबाद के कुमारधुबी में रहते थे 

पूछताछ में उन्होंने बताया कि शिवलीबाड़ी रहमतनगर निवासी शाहिद इकबाल के कहने पर उसने सलानपुर निवासी प्रवीर मजूमदार को चार हजार रुपए महीना पर मकान भाड़ा में लगभग डेढ़ माह पूर्व दिया था. उसने एक माह का भाड़ा भी ऑनलाइन पेमेंट किया है. शशि झा  ने चास पुलिस को प्रवीर मजूमदार का आधार कार्ड भी उपलब्ध कराया है.चास पुलिस शाहिद इकबाल की भी तलाश कर रही है, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका है. सूत्रों का कहना कि रांची के बिल्डर जमीन लेने के मामले में ठगी करने वालों के संपर्क में लगभग छह माह पूर्व आये थे. मुगमा बाईपास में हाइवे किनारे की जमीन दिखाकर पैसे ऐठना  शुरू किया.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो