रांची(RANCHI): नीरज सिन्हा की सेवानिवृति के बाद से ही दिन भर अटकलों का दौर चलता रहा, हर कोई यह जानने को उत्सुक था कि झारखंड का नया डीजीपी कौन बनने जा रहा है. हर शख्स अपना आकलन कर रहा था, फिजा में कई नाम तैर रहे थें, अटकलों का दौर गर्म था. लेकिन अब इन अटकलों को विराम दे दिया गया है, 1989 बैच के अजय कुमार सिंह को झारखंड के नये डीजीपी की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है.

सात नामों की गई थी संस्तूति
यहां बता दें कि झारखंड सरकार ने इस पद के लिए सात नामों की संस्तूति की थी. इसमें अजय कुमार सिंह के साथ ही अजय भटनागर, अनिल पालटा, आरके मल्लिक, एसएन प्रधान, एमएस भाटिया, मुरारीलाल मीणा के नाम भी शामिल था,  इसमें यूपीएससी पैनल ने तीन नामों को फाइनल किया था, जिसमें अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह और अनिल पालटा का नाम था. लेकिन आखिरकार अजय कुमार सिंह नाम पर मुहर लगी.