रांची(RANCHI): हेमंत सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त करने के खिलाफ में राजभवन के समक्ष भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा की एकदिवसीय महाधरना को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को पिछड़ा विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि यह सरकार चाहुओर विफल साबित हुई है. पंचायत चुनाव में 53 फीसदी भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीतकर आये जिनमें पिछड़ों कि संख्या सर्वाधिक रही है. नरेंद्र मोदी गांव, गरीब, किसान और पिछड़ा वर्ग के लिए सर्वाधिक कार्य कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मारांडी समेत ओबीसी इकाई के जिलाध्यक्ष भी धरना में शामिल हुए. नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर सभी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. महाधरना को सम्बोधित करते हुए विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मंत्रिमंडल में स्थान देने से लेकर विशेष योजनाएं बनायी जा रही है. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में पिछड़ा समाज को रिजर्वेशन देने का प्रयास किया था, ममाला सुप्रीम कोर्ट जाने के कारण अधर में चला गया था.
हेमंत सरकार पिछड़ा वर्ग को छल रही है
पंचायत चुनाव में हेमंत सरकार ने छलने का कार्य किया. आयोग गठन करने के बजाये आरक्षण समाप्त कर चुनाव कराने का कार्य किया. निकाय चुनाव में आयोग गठन कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर चुनाव कराया जा सकता था. हेमंत सरकार पिछड़ा वर्ग को छल रही है. हेमंत सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार को सिर्फ पैसे और परिवार की चिंता है. लुटेरे जेल जाने को तैयार रहें. हेमंत सरकार जेल में कमरा सुरक्षित करवा ले. आज नहीं तो कल जेल जाना होगा, उन्हें कोई बचा नहीं सकता. भाजपा तब तक लड़ाई लड़ेगी, जबतक कि इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंक ना दे.

Recent Comments