रांची(RANCHI): MBBS की पढ़ाई अभी तक इंग्लिश में होती थी. अब हिंदी में भी इसकी पढ़ाई शुरू होगी देश के गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के भोपाल में एमबीबीएस हिंदी कोर्स की पुस्तक लॉन्च की है. मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन गया, जहां अब डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले एमबीबीएस के छात्र हिंदी भाषा में पढ़ाई कर सकेंगे. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के साथ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हिंदी किताब विमोचन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में नहीं कराई जाती

भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ज्ञान का प्रकाश में करीब 30हज़ार विद्यार्थियों के अलावा डॉक्टर और हिंदी क्षेत्र के जानकार शामिल रहे. बता दें कि देश भर में अभी तक किसी भी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में नहीं कराई जाती है. यह प्रयास मध्य प्रदेश में पहली बार किया गया है.

मध्य प्रदेश सरकार ने पीछले वर्ष हिन्दी में MBBS की पढाई की घोषणा की थी

कुछ वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन कि पढ़ाई अब मातृभाषा में होगी. इसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने इस पर कार्य करना शुरू कर दिया था. मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष हिन्दी में MBBS की पढाई की घोषणा की थी. इसके बाद सिलेबस तैयार किया जा रहा था. सीमित समय के अंदर ही टीम में फर्स्ट ईयर के लिए तीन किताब को हिंदी में ट्रांसलेट किया है. वह जिन अंग्रेजी शब्दों का हिंदी में नाम नहीं है, उसे देवनागरी में लिखा गया है.