टीएनपी डेस्क (TNP DESK) केंद्र सरकार ने चारपहिया वाहनों में छः एयरबैग की अनिवार्यता को एक वर्ष के लिए टाल दिया है. यह नियम अब अगले वर्ष यानी की एक अक्टूबर 2023 से लागू होगी. यह जानकारी केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर साझा की है.

1 अक्टूबर 2022से रखी गईं थी अनिवार्यता 

गौरतलब हो की यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आठ सीट वाले वाहनों में एक अक्टूबर 2022 से  छह एयरबैग लगाने की अनिवार्यता रखी गईं थी. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है की  वाहन उद्योग को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में आ रही बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. व्यापक आर्थिक परिदृश्य पर इसके असर के मद्देनजर यात्री कारों में न्यून्तम छह एयरबैग अनिवार्य करने के प्रस्ताव को अगले वर्ष तक के लिए टाल दिया गया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस वर्ष 14 जनवरी को अधिसूचना जारी में कहा था की विनिर्मित एम 1 श्रेणी के वाहनों में छह एयरबैग लगाना अनिवार्य होगा. दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग एक कवच के रूप में कार्य करता है, और ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति को डैशबोर्ड से टकराने से बचाता है.