चाईबासा(CHAIBASA): महाकाव्य रामायण से प्रेरित फिल्म "आदिपुरुष" में रिलीज से पूर्व आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने को लेकर चाईबासा के अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (भारत सरकार) को पत्र लिखा है. पत्र में गुप्ता ने उल्लेख किया है कि फिल्म निर्देशक ओम राउत द्वारा आगामी 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली महाकाव्य रामायण से प्रेरित फिल्म "आदिपुरुष" में कई विवादास्पद दृश्य फिल्माएं गए हैं.

फिल्म से धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप 

उन्होंने कहा कि फिल्म के टीजर को देखने से ज्ञात होता है कि उसमें भगवान बजरंगबली और रावण के किरदारों के मूल चित्रणों को छेड़छाड़ कर दूसरे तरीके से दिखाया गया है. जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है, फिल्म निर्देशक ओम राउत के गलत कार्य प्रणाली से लोग आहत हो रहे हैं. वर्तमान में भावनाओं को भड़काकर फिल्में हिट कराने और कारोबार चमकाने के लिए सब कृत्य निर्देशक द्वारा किया जा रहा है.

निर्देशक पर कार्रवाई की मांग 

उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से फिल्म "आदिपुरुष" के रिलीज के पूर्व विवादास्पद चरित्र चित्रण व दृश्यों को हटाने के साथ-साथ ऐतिहासिक मूल तथ्यों से खिलवाड़ कर चाल चरित्र और चेहरे बदलने वाले निर्देशक व कलाकारों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा