रामगढ़(RAMGARH): एस. एस. प्लस हाई स्कूल गोला से यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के लिए अपनी चुनावी सभा की शुरुआत करते हुए सीएम हेमंत ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि जब से झारखंड में आदिवासी मूलवासियों की सरकार बनी है, विपक्ष के पेट में दर्द होने लगा है. यही कारण है कि हर सुख दुख में यहां की जनता के साथ खड़ी नजर आने वाली ममता देवी को एक साजिश के तहत जेल भेजा गया.

साजिश के तहत ममता देवी को भेजा गया जेल 

उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव की तो कोई जरुरत ही नहीं थी, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से ममता की घेराबंदी की गयी और उन्हे जेल की सफर करनी पड़ी, लेकिन रामगढ़ की जनता के दिलों में उनके प्रति प्यार, स्नेह और ममता  है, उसे छीना नहीं जा सकता, ममता देवी रामगढ़ की जनता के दिलों में बसती हैं, आज उनके बीच बजरंग महतो है, रामगढ़ की जनता अपना प्यार और समर्थन देकर बजरंग महतो को विजयी बनायेगी. 

एनडीए व्यापारियों और पूंजीपतियों की पार्टी

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि एनडीए व्यापारियों और पूंजीपतियों की पार्टी है. इनके द्वारा 20 वर्षों तक यहां के आदिवासी मूलवासियों पर शासन किया गया, लेकिन ज्योंही झारखंड में आदिवासी मूलवासियों की सरकार बनी उनके द्वारा इस सरकार को उखाड़ फेंकने की योजना बनायी जाने लगी.

सीएम हेमंत ने कहा कि इन लोगों को पहले मंहगाई डायन लगती थी, लेकिन अब जब वे सत्ता में पहुंच गये तो यही महंगाई उन्हे भौजाई नजर आने लगी, आज वे इस कमरतोड़ मंहगाई के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है. इनके पेट में दर्द हो रहा है, इस पेट के दर्द की इलाज आपके पास है, रामगढ़ की जनता इसका इलाज करें.

 रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार