रांची(RANCHI): मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पंकज मिश्रा को कुछ समय पहले ही गिरफ्तार किया है. वहीं, पंकज मिश्रा फिलहाल रिम्स के कैदी वार्ड (Prisoner Ward) में अपना इलाज करा रहे हैं. इलाज के दौरान रिम्स से ही पंकज मिश्रा कई अधिकारियों को निर्देश दे रहा था, ऐसी सूचना ईडी के अधिकरियों को मिली. जिसके बाद ईडी ने फोन से बात कराने में पंकज मिश्रा के ड्राइवर और उसके सहयोगी को हिरासत में लिया गया.
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने पंकज मिश्रा से बात करने वाले दर्जन भर से ज्यादा अधिकारियों की लिस्ट तैयार कर ली है. इसमें साहिबगंज DC रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा का नाम शामिल है. जल्द ही ईडी इन्हें पूछताछ के लिए समन कर सकती है.
रंगे हाथ पकड़ा था फोन से बात कराते
दरअसल, ईडी ने बुधवार को रिम्स में दो लोगों को पंकज मिश्रा को फोन से बात कराते पकड़ा था. जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारियां मिली है. बता दें कि पंकज मिश्रा को उसके करीबी चंदन कुमार और उसका सहयोगी हर दिन अधिकारियों से बात कराता था.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची

Recent Comments