रांची(RANCHI): जेल में बंद पंकज मिश्रा जेल से ही अधिकारियों से फोन पर बात कर रहा है. इस मामले का जब खुलासा हुआ तब ED भी भौचक्का रह गई. सूत्रों से मिली की जानकारी के अनुसार, ईडी को सूचना मिली कि पंकज मिश्रा जेल से कई आईएएस और आईपीएस से बात कर रहा है. गुरुवार को भी पंकज मिश्रा जेल से फोन पर बात कर रहा था. आचानक ED के अधिकारी रिम्स के कैदी वार्ड पहुंच गए. ED के अधिकारियों ने फोन पर बात करते हुए पंकज मिश्रा को रंगे हाथ पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि उस वक्त पंकज मिश्रा फोन पर एक पुलिस अधिकारी से बात कर रहा था.
कथित तौर पर बताया जा रहा है कि पंकज मिश्रा को फोन पर बात उसका ड्राइवर और एक अन्य युवक कराता था. दोनों लोगों को ED ने हिरासत में ले लिया है. फोन कॉल की जांच करने पर ईडी को पता चला है कि 11 ऐसे नंबर है जिस पर अधिक बार कॉल किया गया है. उन सब नंबर की जांच ईडी कर रही है. सूत्रों की माने तो कई बड़े अधिकारी पंकज मिश्रा के संपर्क में था.

Recent Comments