TNP DESK- चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में पटना पुलिस कोलकाता एसटीएफ और बिहार STF की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई में मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह उसका भाई निशु खान के साथ-साथ आठ लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इसमें एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा 6 अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और एक महिला अल्पना दास भी शामिल हैं. यह पूरी कार्रवाई कोलकाता के गेस्ट हाउस में की गई है.
बताया जा रहा कि हर्ष शूटर्स को घटना के दो दिन पहले पारस अस्पताल ले गया था. कमरा नंबर 209 भी हर्ष ने ही दिखाया था, जहां चंदन मिश्रा का इलाज चल रहा था. हर्ष ने अस्पताल में घुसने और वहां से भागने का रास्ता भी दिखाया था. इस हत्याकांड में समनपुरा में रहनेवाला नीशू खान भी शामिल है, जो पहले से गोली लगने से लकवाग्रस्त है. निशु ने समनपुरा स्थित अपने घर में शूटर्स को पनाह दिया था और घटना के बाद फरार हो गया था.
कोलकाता से पकड़े गए आरोपी पर चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद पटना से कोलकाता भगाने, हथियार देने और साजिश में शामिल हाेने का आरोप है. बादशाह के परिजनाें ने ही इन पांचाें शूटराें के कोलकाता भागने का सुराग दिया था.जिन पांच शूटराें ने वारदात काे अंजाम दिया उनमें ताैसीफ उर्फ बादशाह, माेनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश शामिल है.सूत्राें के अनुसार कोलकाता में गिरफ्तार 8 आरोपियों काे वहां के काेर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस पटना आएगी . पटना पुलिस चंदन मिश्रा हत्याकांड में आज रविवार काे खुलासा कर सकती है. हालांकि पुलिस के काेई भी अधिकारी अभी कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं.
Recent Comments