रांची(RANCHI): पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के 75 जिलों में 75 डिजिट बैंक इन इकाइयों को राशि के लिए समर्पित किया है. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज देश डिजिटल इंडिया के सामर्थ्य का फिर एक बार साक्षी बन रहा है. 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स देश के 75 जिले में धरातल पर उतर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के लोगों के सामान्य जीवन को आसान बनाने का जो अभियान देश में चल रहा है. डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स उस दिशा में एक और बड़ा कदम है. यह एक ऐसी विशेष बैंकिंग व्यवस्था है जो मिनिमम डिजिटल सेवाएं देने का कार्य करेंगे.
देश में हर एक लाख आबादी पर बैंक शाखाएं मौजूद
बैंकिंग व्यवस्था को सुधारना मजबूत करना और पारदर्शिता लाना, दूसरा काम वित्तीय समावेश लाना है. उन्होंने कहा कि ये बैंकिंग सेवाओं को दूर से दूर, घर-घर तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी. आज भारत के 99% से ज्यादा गांव में 5 किलोमीटर के अंदर कोई न कोई बैंक के ब्रांच जरूर है. बैंकिंग आउटलेट है, बैंकिंग मित्र भी मौजूद हैं. देश में हर एक लाख आबादी पर जितनी बैंक शाखाएं मौजूद है. वह दक्षिण अफ्रीका, चीन, जर्मनी जैसे देशों से भी अधिक है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
सूबे के राजधानी रांची के बेड़ो प्रखंड में डिजिटल बैंक यूनिट सेंटर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. पीएम मोदी के इस पहल से डिजिटल लाइफ इंडिया के सपने को बल मिलेगा. यह यूनिट 24 घंटे कार्य करेगी. देश आज एकबार फिर डिजिटल इंडिया का साक्षी बन रहा.

Recent Comments