रांची(RANCHI): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी  ने पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में किसानों को बड़ा तोहफ़ा दिया है.  किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी कर दिया गया है.  वन नेशन, वन फर्टिलाइजर से किसान को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलने वाली है और बेहतर खाद भी उपलब्ध होने वाली है.  देश में अब एक ही नाम, एक ही ब्रांड से और एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया की बिक्री होगी और ये ब्रांड है -भारत! उन्होंने कहा कि अब देश में यूरिया भारत ब्रांड से ही मिलेगी. 

 वन नेशन, वन फर्टिलाइजर' योजना की शुरुआत किया जाना एक  बड़ा कदम है
  
 2014 से पहले फर्टिलाइजर सेक्टर में काफी संकट थे..किसानों का हक छीना जाता था और बदले में लाठियां झेलनी पड़ती थी. इसे किसान कभी नहीं भूल सकते. खाद की दुकानों को किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने का एलान भी बड़ा कदम साबित होगा.  इसके तहत 3 लाख से अधिक खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा. जहां इन केंद्रों पर किसानों को जरूरत की हर जानकारी और मदद मुहैया कराई जाएगी.