रांची(RANCHI) : झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन असिस्टेंट इंजीनियर का अधूरी नियुक्ति प्रक्रिया 10 अक्टूबर से पूरी होने के लिए शुरुआत हो गई. जिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 7 जुलाई के बाद से रुक गया था. सभी का इंटरव्यू 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच होगा 7 जुलाई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे.

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया रोक दी गई थी. इंटरव्यू प्रक्रिया 3 महीने तक रुकी रही और 91 दिन के बाद अब जाकर प्रक्रिया शुरू हुई है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी. अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि जल्द ही आयोग के द्वारा रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जाएगा.

अभ्यर्थियों के द्वारा दिया गया था धरना प्रर्दशन 

पिछले 7वर्षों में असिस्टेंट इंजिनियर की बहाली प्रक्रिया लटकी हुई थी पर अभ्यर्थियों के मुताबिक, 15 दिनों के अन्दर रिज़ल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार धरना प्रर्दशन भी अध्यक्ष नियुक्ति के लिए किया गया था.