लोहरदगा(LOHARDAGA): जिले में एसडीओ द्वारा गठित टीम लगातार शहरी क्षेत्र के मिठाई दुकानों में निरंतर छापेमारी अभियान चला रही है. छापेमारी में जिला खाद्य पदाधिकारी के अलावा एक मजिस्ट्रेट स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद थे. उनके द्वारा मिठाई में इस्तेमाल किए जाने वाला तेल और नमकीन की जांच की गई ताकि दीपावली के नाम पर लोहरदगा जिलावासियों को खराब मिठाई ना मिले.

इसके अलावा ही मिठाई के दाम के अनुसार क्वालिटी है या नहीं इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. वहीं, छापेमारी की जाने वाली दुकानों के सैंपल भी इकट्ठा किया जा रहा है. साथ ही इस मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा कि टीम के द्वारा पर्व के मद्देनजर नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.

रिपोर्ट: गौतम लेलिन, लोहरदगा