टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय रेल ने अपने राजस्व की वृद्धि के लिए एक नया तरीके का इजाद किया है. यात्रियों की जेब पर नयी बोझ डालकर उन्हें और हल्का करने का काम किया है. रेलवे ने 130 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन को सुपर फास्ट ट्रेन में अपग्रेड किया है. यह अपग्रेडेशन सिर्फ नाम का माना जा रहा है, क्योंकि इन ट्रेनों की यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार का इजाफा नहीं किया गया है.

इन 130 ट्रेनों में किसी भी तरह की यात्री सुविधा नई नहीं जोड़ी गई है. यात्रियों की सुरक्षा के नाम पर भी कुछ नहीं किया गया है. सिर्फ इन्हें सुपर फास्ट नाम देकर रेल यात्रियों को ठगने का काम किया गया है. भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में इस तरह की ट्रेनें अपग्रेड की गई हैं. रेलवे का तर्क है कि जल्द ही यात्रियों को कुछ नई सुविधाएं मिलेंगी. लेकिन सवाल यह उठता है कि बिना किसी वैल्यू एडिशन के ही इन ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा क्यों दिया गया.