रांची(RANCHI): झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मतदान 27 फरवरी को होगा. नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नाम वापसी का समय भी समाप्त हो गया है. अब चुनाव प्रचार की बारी शुरू होगी. प्रमुख रूप से मुकाबला यूपीए और एनडीए प्रत्याशी के बीच तय माना जा रहा है.
रामगढ़ विधानसभा सीट पर एनडीए की ओर से सुनीता चौधरी भाग्य आजमा रही हैं, वहीं यूपीए की ओर से बजरंग महतो प्रत्याशी हैं. मुकाबला रोचक होने के संकेत मिल रहे हैं. दोनों गठबंधन यानी यूपीए और एनडीए के प्रमुख नेता धीरे-धीरे चुनाव प्रचार के लिए रामगढ़ जाएंगे.
एनडीए की ओर से भाजपा के ये सभी नेता करेंगे चुनाव प्रचार
एनडीए की ओर से भाजपा के नेता बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, संजय सेठ, सीपी सिंह नवीन जायसवाल, विद्युत वरण महतो, समीर उरांव, अमर कुमार बावरी, समरी लाल,अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, मनीष जायसवाल चुनाव प्रचार करेंगे.
आजसू की ओर से सुदेश महतो, लंबोदर महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी हिस्सा लेंगे. वही कांग्रेस के प्रमुख नेता अविनाश पांडे,राजेश ठाकुर, अंबा प्रसाद,दीपिका पांडे, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता,बादल पत्रलेख हिस्सा लेंगे.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री जोबा मांझी, चंपई सोरेन , सांसद महुआ माजी, विजय हांसदा आदि चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. राजद नेता और मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावा झारखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे. 15 फरवरी के बाद से चुनाव प्रचार के कार्यक्रम तय होंगे.

Recent Comments