रांची(RANCHI): झारखंड मंत्रालय में आज हुई कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इस बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 12 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को पुन शिरकत करने हमारी सरकार जा रही है. जिसका फायदा राज्य की जनता को बखूबी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 20 साल में ऐसी कोई भी सरकार नहीं बनी, जिसने राज्य की जनता के द्वार पर जाकर उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास किया हो. हमारी सरकार है जो राज्य की जनता के द्वार तक जा रही है और राज्य सरकार की बनाई गई योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचा रही है.
कैबिनेट बैठक के बाद बोले सीएम, द्वार पर जाकर सरकार पहुंचाएगी लोगों को लाभ

Recent Comments