दुमका(DUMKA): जिले में एक बार फिर कोयला डंपिंग यार्ड के विरोध में रसिकपुर और आसपास के ग्रामीण सड़क पर उतर चुके हैं. स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन के समीप रिंग रोड को कोयला डंपिंग यार्ड से जोड़ने वाली सड़क को जाम कर दिया और ग्रामीण धरना पर बैठ गए. ग्रामीणों की मांग है कि दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड को तुरंत स्थानांतरित किया जाए. लोगों का कहना है कि लगभग डेढ़ महीने पूर्व विरोध के बावजूद दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड शुरू कर दिया. इसके शुरू होते ही एक तरफ जहां हर घर कोयला का डस्ट पहुंच रहा है तो वहीं सड़कें बदहाल हो गई है. सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. साथ ही आवागमन इतना बढ़ गया है कि हर समय दुर्घटना की आशंका सताते रहती है. बच्चे अपने आप को घरों में कैद कर रखे हुए है.
वहीं, स्थानीय लोगों के इस आंदोलन को पूर्व मंत्री लुईस मरांडी का भी साथ मिल गया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग जायज है. सघन अधिवास के बीच कोयला डंपिंग यार्ड शुरू किए जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के इस आंदोलन में वह भी शरीक है.
आंदोलनकारी अपनी मांगों पर डटे
सड़क जाम की सूचना पर नगर और मुफस्सिल थाना की पुलिस दलबल के साथ स्थल पर पहुंची. वहीं, सदर अंचलाधिकारी जामुन रविदास भी स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों द्वारा लोगों को समझाने का हर संभव प्रयास किया गया लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों पर डटे हुए हैं. लोगों का कहना है कि आज 4 बजे शाम तक सड़क जाम रखा जाएगा. फिर अगले रविवार रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया जाएगा.
कई वाहन जाम में फंसे
वहीं, अंचलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों के सड़क जाम किए जाने से काफी परेशानी हो रही है. सिर्फ कोयला ढुलाई में लगे गाड़ी ही नहीं सभी वाहन जाम में फंसे हुई है. आंदोलनकारियों की जो भी मांगे हैं उसका आवेदन उन्हें दिया जाए ताकि उसे वरीय अधिकारी के पास समर्पित कर समस्या का समाधान किया जा सके.
रिपोर्ट: पंचमा झा, दुमका

Recent Comments