देवघर (DEOGHAR) : देवघर में 21 वर्षीय महिला सीमा कुमारी राह चलते राहगीरों को अपने साथियों के साथ लूटने का काम करती थी. नगर थाना क्षेत्र के हिरणा मोहल्ला की रहने वाली महिला सीमा कुमारी सड़क पर चलती गाड़ियों को पहले रुकवाती थी, जैसे ही गाड़ी रुकती वैसे ही इसके अपराधी साथी गाड़ी में सवार हो जाते थे. फिर डरा धमकाकर गाड़ी को सुनसान जगह ले जाते थे. जहां गाड़ी में सवार लोगो के साथ मारपीट कर उनके पास से सामान और मोबाइल की छिनतई कर लेते थे. ऐसा ही मामला इसी माह की 5 तारीख को नगर थाना क्षेत्र के शंख मोड़ के पास घटी थी. गिरिडीह से कुछ लोग स्कोर्पियो लेकर देवघर आये थे, यहां कामधाम पूरा कर जब वापस गिरिडीह की ओर जा रहे थे तभी महिला ने अपने साथियों को फ़ोन कर शंख मोड़ बुलाया और बड़ी चालाकी से स्कोर्पियो को रूकवाया. गाड़ी रुकते ही महिला के साथियों ने सभी सवार को बंधक बना लिया और सुनसान स्थान ले जाकर इन लोगों के साथ मारपीट कर छिनतई और लूटपाट करने के बाद वहां से फरार हो गए. पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत नगर थाना में की गई. पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी सौरभ के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने इस कांड में शामिल महिला सहित 4 को गिरफ्तार किया है.
सदर एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगो के पास से लूट की तीन मोबाइल बरामद की है. इन्होंने बताया कि इन शातिरों ने लोगों के मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी करवाया है जिसकी जांच की जा रही है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार राजा चौधरी के ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज है. पुलिस गिरफ्तार सभी से जरूरी जानकारी प्राप्त कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा

Recent Comments