रांची (RANCHI) दुर्गा पूजा का षष्टी पूजा प्रारंभ हो गया. माता कात्यायनी की पूजा षष्टी के दिन की जाती है. षष्टी के दिन से ही पंडालों में माता की पूजा प्रारंभ हो जाती है."द न्यूज़ पोस्ट" की टीम ने राजधानी रांची के हरमू स्थित पूजा पंडाल का जायजा लिया . हरमू पूजा पंडाल इस बार आउटडोर गेम से वंचित होते बच्चों पर आधारित बनाया गया है. आउटडोर गेम में फुटबॉल,बैडमिंटन,क्रिकेट रस्सी कूद, पतंग, जैसे गेम से पूजा पंडाल को स्वरूप दिया गया है. मौके पर उपस्थित स्कूली छात्रों का कहना था, कि इस तरह का पंडाल अभी तक राजधानी रांची में नहीं देखा गया और मोबाइल पर बच्चे पब्जी जैसे गेमों में उलझे रहते हैं. लेकिन इस पंडाल में आने के बाद क्रिकेट हॉकी स्किपिंग इन सब को देख कर खेलने की भी प्रेरणा मिल रही है. पतंग को भी सजावट के रूप में इस पूजा पंडाल में रखा गया है.

40लाख रुपए पूजा पंडाल का बजट 

पूजा पंडाल के अध्यक्ष  बिनोद पांडे के मुताबिक इस पंडाल में ₹40 लाख  का बजट साज-सज्जा और मूर्ति को लेकर रखा गया है, और पंडाल के निर्माता बंगाल के दीघा से बुलाए गए थे. झारखंड खेल और खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है .इसलिए खेल को प्रमुखता दी गई और उस थीम पर ही आधारित इस पंडाल का निर्माण करवाया गया. साथ ही बच्चों के शरीर का जो विकास होता वह भी इन दिनों रुक गया है, क्योंकि बच्चे घरों में मोबाइल कंप्यूटर टीवी में व्यस्त रहते हैं, बाहर के खेल में उनकी अभिरुचि कम दिखाई देती है.