रांची(RANCHI): झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने गुजरात में हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेल के स्वर्ण पदक विजेता गोल्डी मिश्रा को अत्याधुनिक तीरंदाज़ी उपकरण सौंपा. मंगलवार को मंत्री के आवास पर गोल्डी मिश्रा को तीरंदाज़ी इक्विप्मन्ट दिया गया.

झारखंड के लिए जीता था स्वर्ण पदक 

गोल्डी मिश्रा ने गुजरात में इंडियन राउंड में झारखंड के लिए स्वर्ण पदक जीता है, मगर, आगे के उच्च स्तर के प्रतियोगिताओं के लिए उनके पास रिकर्व राउंड का तीर धनुष नही था. जिससे भविष्य में उनका प्रशिक्षण प्रभावित हो सकता था, खेल मंत्री के विशेष रूचि और खेल निदेशक के विशेष पहल पर ओलंपिक 2024, 2028 की तैयारियों के लिए अत्याधुनिक रिजर्व बो सेट गोल्डी मिश्रा को प्रदान किया गया. इस अवसर पर उन्हें राष्ट्रीय स्वर्ण पदक के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गई.