खूंटी(KHUNTI): तोरपा के रोडों गांव मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है.एसपी ने तोरपा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. निलंबित के साथ ही रोडों गांव में हुई घटना पर जांच का आदेश दिया है. इस घटना की जांच का जिम्मा खूंटी डीएसपी को सौपा है. रोडों गांव की घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे थे. रोडों गांव के मो सिद्दिक ने एसपी को आवेदन दे कर जांच की मांग की थी. आवेदन में बताया गया था कि पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर बिना वारंट घर की तलाशी ली थी. वहीं इस दौरान एक बुजुर्ग को धक्का दे दिया जिससे उनकी मौत हो गई.
सोमवार को तोरपा थाना प्रभारी के खिलाफ खूंटी एसपी अमन कुमार को दिया था. अमन कुमार ने मंगलवार को इस मामले में जांच का आदेश दिया साथ ही थाना प्रभारी को पुलिस केंद्र भेजने का आदेश जारी किया है. इस जांच का जिम्मा जयदीप लकड़ा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय और पुलिस निरीक्षक शाहिद रज़ा सौपा है. इस घटना की जांच की रिपोर्ट जल्द ही एसपी ने देने का निर्देश भी दिया है.
बता दे कि शनिवार को खूंटी के तोरपा थाना प्रभारी के द्वारा रात लगभग 12 बजे रोडों गांव पहुंच कर एक घर में दरवाजा तोड़ कर घुसे थे. इसके बाद पुलिस को गांव के लोगों ने बंधक बना लिया था. गांव के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि घर में घुसने के बाद पुलिस ने एक बुजुर्ग को धक्का दे दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी.

Recent Comments