लातेहार(LATEHAR): जिले में टाना भगतों ने सोमवार को पांचवीं अनुसूची लागू करने की मांग को लेकर लातेहार सिविल कोर्ट का घेराव कर प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारी उग्र हो गए. उग्र आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई. लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोट लगी है.
उग्र आंदोलनकारी पत्थरबाजी करने लगे
आंदोलनकारियों को प्रशासन की ओर से समझाने का पूरा प्रयास किया गया. लेकिन टाना भगत किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. शाम 4:00 बजे पुलिस के अधिकारियों ने आंदोलन को समाप्त कराने के लिए पानी की बौछार करने की तैयारी की. जिससे टाना भगत उग्र हो गए और कोर्ट परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग किया तो टाना भगत और उग्र होकर पत्थरबाजी करने लगे. फिर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
कोर्ट परिसर में आंदोलन करना असंवैधानिक
आंदोलनकारियों ने इस दौरान पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया है. आंदोलनकारियों को भगाने को लेकर पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. पुलिस ने दर्जनों आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि कोर्ट परिसर में आंदोलन करना असंवैधानिक है. आंदोलनकारियों को हटाने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Recent Comments