दुमका (DUMKA) : बिहार से शिक्षा विभाग की बदहाली की खबर अकसर समाचार पत्रों की सुर्खियां बनती है. लेकिन इस सबके बीच आज हम आपको बिहार की शिक्षा विभाग की एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसकी चर्चा पटना से लेकर दिल्ली तक हो रही है. और चर्चा का केंद्र बिंदु में है दुमका के हंसडीहा की पुत्रवधू खुशबू कुमारी. खुशबू दुमका जिला के हंसडीहा बाजार निवासी मनोहर प्रसाद साह की पुत्रवधू है. मनीष कुमार आनंद की पत्नी खुशबू बिहार के बांका जिला के कटोरिया प्रखंड स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. जो इन दिनों केंद्र सरकार की योजना एफएलएन चहक कार्यक्रम के तहत पढ़ाई के तरीके के कारण काफी चर्चा में है.
सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल
कुछ दिन पूर्व प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठोर की सहायक शिक्षिका खुशबू कुमारी ने विद्यालय में चहक कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच एक शार्ट वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो में शिक्षिका खुशबू कुमारी बच्चों के साथ बाल गीत पर डांस करते नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय में ओएसडी संजय कुमार ने ट्विटर पर ट्वीट कर खुशबू कुमारी के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यह गतिविधि दिल को छू लेने वाली है. इसे संभव बनाने के लिए शिक्षिका खुशबू कुमारी को बधाई. "मैं इस प्रकार के स्कूल में जाना पसंद करूंगा". ओएसडी द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद खुसबू को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. यूं कहें कि खुशबू के ससुराल में जश्न का माहौल है. ससुराल वाले भी अपनी पुत्रवधू की कामयाबी पर काफी खुश नजर आ रहे है. खुशबू का मानना है कि ओएसडी द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. विभाग के भरोशे पर खरा उतरना उनके लिए किसी चुनोती से कम नहीं.
क्या है एफएलएन चहक कार्यक्रम
इन दिनों केंद्र सरकार की योजना एफएलएन चहक कार्यक्रम चल रहा है. बिहार के स्कूलों में भी चहक कार्यक्रम चल रहा है. जिसके तहत बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने, गीत संगीत के माध्यम से पाठ्यक्रम को सुलभ बनाने और विद्यालय में छात्रों का ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका

Recent Comments