रांची(RANCHI): 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारंभ आगामी 12 अक्टूबर से होगा. कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तक और दूसरा चरण एक से 14 नवंबर 2022 तक संचालित किया जायेगा. इसकी जानकारी उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को दी.
‘आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का आयोजन
बता दें कि पिछले वर्ष भी ‘आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया था. पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया था. इस पहल को अपार सफलता मिली थी. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को पूरे सूबे में एक साथ दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया है.
शिविरों में प्राप्त आवेदन का शत प्रतिशत हुआ निष्पादन
पिछले वर्ष 2021 में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में लगे शिविर में प्राप्त आवेदन का शत प्रतिशत जिला प्रशासन द्वारा निष्पादन किया गया है. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ में कुल 02,61,981 आवेदन प्राप्त हुआ था. सभी प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन हुआ है. इसमें कुल 02,55,454 आवेदन को स्वीकृत करते हुए योजना से संबंधित लाभुक को लाभांवित कराया गया, जबकि, 06,527 आवेदन जो अहर्ता को पूर्ण नहीं कर रहे थे, उन्हें रद्द किया गया.
पंचायत स्तर पर शिविरों का होगा आयोजन
उपायुक्त ने कहा कि क्रमवार सभी पंचायतों में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ शिविर का आयोजन किया जाएगा. आम जनों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में स्वयं हिस्सा लें और दूसरों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोक – कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

Recent Comments