गढ़वा(GARHWA): गढ़वा में एक सनकी ने चाकू मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. हमले के बाद सनकी भागने लगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से अपने घर लौट रहे मेराल थाना मुख्यालय के चरका पत्थर निवासी अमानुल्लाह अंसारी, गढ़वा से मेराल आने के लिए ऑटो में बैठे थे. उस ऑटो में अन्य सवारी भी सवार थे. इसी दौरान मेराल थाना से 1 किलोमीटर पहले नेनुआ मोड़ के समीप अमानुल्लाह के बगल मे बैठे अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उनके गर्दन पर हमला कर दिया.
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने हमलावर को पकड़ा
इससे वे बुरी तरह से घायल हो गए. अमानुल्लाह पर हमला करते ही हमलावर शख्स टेंपो से उतरकर भागने लगा, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस हमलावर को थाने लाकर पूछताछ कर रही है. घायल अमानुल्लाह को तत्काल मेराल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के बाद थाना ला कर पूछताछ किया जा रहा है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

Recent Comments