धनबाद (DHANBAD): आस्था का महापर्व छठ कोलांचल धनबाद में आज उदय मानसूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय महापर्व का समापन हो गया. धनबाद जिले के कई घाटों में छठवर्ती छठ मैया को अर्घ्य दिया. राजेंद्र सरोवर बेकार बांध में भी छठ की छटा देखने को मिला. हर तरफ छठवर्ती भगवान भास्कर को अर्घ्य देखकर प्रार्थना और सुख शांति का आशीर्वाद मांग रही. चार दिवसीय छठ महापर्व नहाए खाए के साथ शुरुआत हुआ. पहला दिन छठ वर्ती गंगा में स्नान कर कद्दू भात खा कर छठ महापर्व की शुरुआत की. दूसरे दिन खरना पूजा कर प्रसाद ग्रहण कियाा. उसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास की शुरूआत कर आज उदय मानसूर्य को अर्घ्य देकर छठवर्ती इस महापर्व का पारन कर समाप्त करेंगी.