रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े इन इंग्लिश मामले से संबंधित लिफाफा राजभवन में है. राज्यपाल के ताजा बयान से राजनीति गरमाई हुई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल ही रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि राजभवन कहीं न कहीं भाजपा मुख्यालय या फिर संघ मुख्यालय से गाइड हो रहा है. लिफाफा के संबंध में सेकंड ओपिनियन के मुद्दे पर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य कहते हैं कि राज्य की साढ़े 3 करोड़ जनता का ओपिनियन मुख्यमंत्री के पक्ष में है. जहां तक एटम बम फोड़ने की बात है अभी तक एक छुरछुरी भी नहीं छूट पाया है.
इधर भाजपा ने कहा है कि सत्ता पक्ष का बयान संवैधानिक संस्था के प्रतिकूल है कानून अपने स्तर से काम कर रहा है. राज्यपाल को जब उपयुक्त लगेगा तब हुए लिफाफा खोल कर उसके मजमून को सार्वजनिक कर देंगे. राज भवन पर दबाव नहीं डाला जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने गलती की है तो सजा मिलनी ही चाहिए.

Recent Comments